श्री पूनरासर हनुमान जी

पूनरासर राजस्थान प्रान्त का एक ग्राम है। पूनरासर बालाजी पूनरासर की पहचान है। पूनरासर हनुमान जी मंदिर में स्थित खेजड़ी का प्राचीन वृक्ष के नीचे साक्षात हनुमान जी विराजमान हैं इस खेजड़ी के सिर्फ नारियल बांधने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है पूनरास‍र धाम,हनुमानजी महाराज की असीम कृपावश सुदी‍र्घ भु-भाग मे विख्यात है |

श्री कोडम देसर भेरू जी

बीकानेर से 26 किमी की दूरी पर, कोडमदेसर भैरू जी मंदिर एक प्रतिष्ठित हिंदू मंदिर है जो राजस्थान के बीकानेर जिले के कोडमदेसर गांव में स्थित है।

करणी माता जी मंदिर

करणी माता मंदिर, हिन्दू मान्यता अनुसार, शक्ति को समर्पित पवित्रतम हिन्दू मंदिरों में से एक है, जो भारत के राजस्थान में देशनोक, बीकानेर स्थित है। इस धार्मिक स्थल की आराध्य देवी, करणी माता को सामान्यतः डाढ़ाली डोकरी और करणीजी महाराज के नाम से भी जाना जाता है।

बड़ा गोपाल जी मंदिर

बड़ा गोपाल जी मंदिर, दममानी चौक। बीकानेर

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें