'शुद्ध आहार-मिलावट पर वार' अभियान के तहत गुरुवार को हुई कार्यवाही
बीकानेर,10 अक्टूबर। 'शुद्ध आहार-मिलावट पर वार' अभियान के तहत दिवाली के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को भी कार्यवाहियां हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रोशनी घर चौराहे पर लक्ष्मीपति मावा भंडार, गणपति मावा भंडार, रिद्धि सिद्धि मावा भंडार से मावा के 4 सैंपल, जयपुर रोड संदीपा स्वीट्स, श्री बजरंग मिष्ठान भंडार एंड मिठाई के 4 सैंपल लिए गए
संदीपा स्वीट्स से दूषित मिठाई व नमकीन, क्रीम 30 किलो जनहित मे नष्ट करवाई गई। कुल 8 नमूने लिए गए। संस्थानों को साफ सफाई रखने, फूड लाइसेंस डिसप्ले करने, फूड हैंडलर्स का मेडिकल करवाने, पेस्ट कंट्रोल करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। लिए गए नमूनों को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार, श्रवण कुमार वर्मा तथा राकेश कुमार गोदारा द्वारा की गई।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us