`

कृषि विभाग की टीम ने किया सरसों की फसल का निरीक्षण

बीकानेर, 4 नवंबर। कृषि विभाग की टीम द्वारा सोमवार को खाजूवाला के 6 केवाईडी क्षेत्र में सरसों की फसल का निरीक्षण किया गया। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि पानी लगाने से जल रही सरसों की फसल को बचाने के लिए विभाग की टीम द्वारा किसानों को आवश्यक उपचार बताए गए। उन्होंने बताया कि सरसों के निरीक्षण के दौरान उसमे फंगस जनित बीमारी जड़ गलन पाई गई।

इसके उपचार के लिए यूरिया के साथ 500 ग्राम कारबन्डाजीम प्रति बीघा पानी लगने के बाद उपचार के रूप में एवं जहां पानी लग गया है। वहां पर वीटा वैक्स पावर या कारबन्डाजीम 0.2% का छिड़काव करने का किसानों को सुझाव दिया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी के साथ क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ एच एल देशवाल, उपनिदेशक (पौध व्याधि) प्रेमाराम, उपनिदेशक (सांख्यिकी) डॉ मानाराम जाखड़, सहायक निदेशक भैराराम गोदारा उपस्थित रहे। स्थानीय सहायक कृषि अधिकारी सुभाष तथा पवन गोदारा ने टीम का  प्रभावित क्षेत्र के किसानों के यहां भ्रमण करवाया।

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें