`

नशामुक्ति केंद्र खोलने के लिए संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित

बीकानेर, 21 नवंबर। बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की क्रियान्विति में नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठित पंजीकृत स्वयंसेवी संस्थाओं एवं ट्रस्टों द्वारा नशामुक्ति केन्द्र खोलने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इसकी अंतिम तिथि 29 नवम्बर है।

सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने बताया कि प्रदेश के युवाओं में नशे की बढ़ती हुए प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए जिले में 25 बेड क्षमता का नशामुक्ति केन्द्र खोला जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि प्राप्त प्रस्तावों को राजस्थान निराव्यसन केन्द्र नियम 2020 के अनुसार जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। नशामुक्ति केन्द्र संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्था, संगठन जो सोसायटी एक्ट, ट्रस्ट (न्यास), एक्ट, कम्पनी में पंजीकृत हो, संस्था का पंजीयन कम से कम तीन वर्ष पुराना हो एवं संस्था के उद्देश्य में नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने का उल्लेख होना  आवश्यक है। पवार ने बताया कि निर्धारित बिंदुओं की पालना पूर्ण करने वाली संस्था का अन्तिम चयन किया जाएगा। आवेदक अपना आवेदन पत्र सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रानी बाजार चोपड़ा कटला स्थित सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता कार्यालय में संपर्क किया जा सकता हैं।

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें