`

बीकानेर में ट्रेन हादसा टला - पटरियों पर ऐसा क्या कर दिया, हिल गया हर कोई

Bikaner News : राजस्थान में अजमेर के बाद अब बीकानेर में ट्रेन को डीरेल करने की बड़ी साजिश सामने आई है. लेकिन समय रहते पता चल जाने से बदमाशों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए. यहां बदमाशों ने रेल पटरी की जॉइंट प्लेट खोल डाली.

Bikaner News : राजस्थान में एक बार फिर से ट्रेन को बेपटरी करने का प्रयास किया गया है. इस बार ट्रेन को बीकानेर में पलटाने की साजिश सामने आई है। वहां कुछ बदमाशों ने रेल पटरी की जॉइंट प्लेट खोल डाली। लेकिन वे अपने मंसूबों में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। बाद में रेलवे कर्मचारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे ठीक किया। समय रहते घटना का पता चल जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया।

रेलवे के सूत्रों के अनुसार रेल पटरी के जॉइंट प्लेट खोलने का यह मामला बीकानेर में चोखूंटी ओवरब्रिज के नीचे सामने आया है।

युवकों ने दिखाई तत्परता : घटना की सूचना मिलने पर लोहे का काम करने वाले रोहिताश बिस्सा अपने दोस्तों और स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल ही ज्वाइंटर को वापस लगाने का काम किया। बिस्सा ने बताया कि जानकारी मिली कि रेलवे पटरियों के साथ कुछ युवक छेड़छाड़ कर रहे हैं। वहां पास में जाकर देखा तो वह लोग भाग रहे थे और मौके पर पटरियों के ज्वाइंटर खुले हुए थे।

यह होता है फिश प्लेट का काम : दो रेलों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली धातु की प्लेट जो कि रेलवे ट्रैक पर लगी होती है, उसे फिश प्लेट कहते हैं। इसे ज्वाइंटर भी कहा जाता है, यह ट्रेन के पहियों के भार को एक रेल से दूसरी रेल पर ट्रांसफर करती है। यह रेल जोड़ को दोनों दिशाओं में मजबूती देती है। फिश प्लेट को रेल के सिरों पर बोल्ट करके जोड़ा जाता है। आम तौर पर सभी फिश प्लेट में बोल्ट को सुरक्षित करने के लिए चार छेद होते हैं। इसके नहीं होने से रेल हादसा होने का खतरा हो सकता है।

नशेड़ियों का रहता है जमावड़ा : रेलवे ट्रैक की पटरियों के बीच फिश प्लेट के बोल्ट खुले मिले थे, उसके आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए जब वहां नशेड़ी तरह के लोग खड़े ट्रेन में रेल में बैठे यात्रियों से मोबाइल और अन्य दूसरी चीज छीनकर भागते हुए नजर आए।

 

बीते दिनों अजमेर में सामने आई थी साजिश 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते दिनों अजमेर में ट्रेन को बेपटरी की साजिश सामने आई थी। वहां पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक्स रख दिए गए थे। उससे पहले डूंगरपुर और उदयपुर जिलों में भी इस तरह की साजिश सामने आ चुकी है। वहीं उदयपुर और अलवर जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं भी हो चुकी है। राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी ट्रेनों को बेपटरी करने की बड़ी साजिशों का हाल ही में खुलासा हो चुका है।

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें