सुरक्षित और कानूनी प्रवास के लिए जागरूकता शिविर आयोजित
बीकानेर, 24 अक्टूबर। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) द्वारा गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सुरक्षित और कानूनी प्रवास के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान युवाओं को विदेशी नौकरी के लिए आवश्यक जानकारी दी गई और उन्हें सुरक्षित एवं कानूनी प्रवास के तरीके से अवगत करवाया गया। शिविर में ओवरसीज प्लेसमेंट ब्यूरो (ओपीबी) के प्रतिनिधि ने सुरक्षित और कानूनी प्रवास के महत्व पर प्रकाश डाला और यात्रा के दौरान ध्यान रखने योग्य मुद्दों पर चर्चा की।
आरएसएलडीसी के सहायक प्रबंधक रमेश सांभरिया ने बताया कि आरएसएलडीसी द्वारा राजस्थान के युवाओं को सुरक्षित और विश्वसनीय नौकरी की तलाश में विदेश जाने के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य के के सुथार, आईटीआई कॉलेज के राजेश कुमार भाटी, विजय कुमार सुथार, आकाश तथा राकेश असवाल मौजूद रहे।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us