समाज कल्याण सप्ताह के तहत मनाया बंदी सुधार दिवस
बीकानेर, 3 अक्तूबर। समाज कल्याण सप्ताह के तहत गुरुवार को केन्द्रीय कारागृह में बंदी सुधार दिवस मनाया गया। इस दौरान श्री ब्रह्म गायत्री आश्रम के अधिष्ठाता श्री रामेश्वरानंद महाराज ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि परिस्थितिवश हुए अपराध की पुनरावृति नहीं करने का संकल्प लेकर बंदी भी नया जीवन शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय कभी समान नहीं रहता। इस अवसर पर भगवान महावीर विकलांग सेवा संस्थान के अनन्त वीर जैन, जेलर रामनिवास, सूरज सोनी, उप जेलर अचलाराम भाटी, बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष वाई के शर्मा योगी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार, विनोद, सीए अशोक मूंधड़ा, डॉ. संजय गर्ग के अलावा बड़ी संख्या में बंदी उपस्थित रहे। इस दौरान बंदियों को खेल के लिए वॉलीबॉल नेट भेंट किए गए। वहीं केंद्रीय कारागृह के लिए दो व्हीलचेयर उपलब्धकरवाई गई। रामप्रताप हनुमान दास मुद्रा ट्रस्ट की ओर से बंदियों को फलाहार दिया गया। कार्यक्रम प्रभारी तथा समाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर राजपुरोहित ने आगंतुकों का आभार जाता।
बाल कल्याण सप्ताह के चौथे दिन बाल दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान में बालकों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाएगी। इस दौरान खेलकूद, निबंध लेखन प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन किया जाएगा व पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us