दरी बिछाने के विवाद में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, सदमे में आए परिजन
Bikaner News: बीकानेर जिले के पूगल इलाके में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. हत्या का कारण क्रिकेट मैच के दौरान दरी बिछाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। वारदात के बाद हत्या के शिकार हुए युवक के आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर प्रदर्शन किया।
बीकानेर के पूगल थाना इलाके में क्रिकेट मैच के दौरान दरी बिछाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक को कुछ लोगों पीट-पीटकर मार डाला। युवक की मौत के बाद उसके परिजन और रिश्तेदार आक्रोशित हो गए। उन्होंने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल मामले को संभाला। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मृतक के मामा रियाज अली ने बताया कि रविवार देर रात को पूगल के पद्मिनी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही थी। वहां उनका भांजा शखावत खां मैच देखने लिए गया था। उस दौरान वहां पर दरी बिछाने की बात को लेकर उसकी कुछ युवकों से बहस हो गई। उसके बाद दूसरे पक्ष के लोग वहां से निकल गए। कुछ देर बाद वे वापस लौटे और शखावत खां को गाड़ी में डालकर ले गए।
परिजन घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे
घटना का पता चलने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो मैदान के पास यासीन खां की ढाणी निवासी वसाए खां, हाकिम, मुंसिफ, याकूब और कुछ अन्य लोग शखावत खां के साथ धारदार हथियारों से मारपीट कर रहे थे। परिजनों ने उन्हें ललकारा तो वे शखावत खां को अधमरा छोड़कर मौके से भाग गए। उसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल शखावत खां को पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां बुधवार रात को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा
शखावत की मौत के बाद परिजन उग्र हो गए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर मोर्चरी के आगे अपना आक्रोश जताया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है। इस मामले में चार लोगों को डिटेन किया गया है। पूरे मामले की जांच एएसपी ग्रामीण को सौंपी गई है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us