Bikaner News: टॉफी दिलाने के बहाने मासूम बच्ची को उठा ले गया युवक, शोर सुनकर ग्रामीणों ने बचाया
कोलायत थाना क्षेत्र के बीठनोक गांव में 28 वर्षीय युवक ने 3 साल की बच्ची को टॉफी देने का लालच देकर सुनसान इलाके में ले जाने की कोशिश की। बच्ची की बड़ी बहन ने इसे देख लिया और परिजनों को सूचित किया।
कोलायत थाना क्षेत्र के बीठनोक गांव में 28 साल के एक युवक ने तीन साल की बच्ची को टॉफी दिलाने का लालच देकर उठा लिया। ग्रामीणों को इसकी भनक लगते ही उन्होंने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी। आरोपी युवक को गंभीर अवस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने बच्ची को टॉफी देने के बहाने फुसलाकर वह उसे लेकर गांव से बाहर सुनसान इलाके में झाड़ियों के बीच ले गया। गनीमत रही कि जिस बालिका को युवक ने उठाया, उसे उसके साथ खेल रही बड़ी बहन ने देख लिया। उसने घर जाकर अपने पिता को बताया कि शकूर खां उसकी बहन को उठाकर ले गया है। इस पर बालिका के पिता और ग्रामीण उसे ढूंढने के लिए निकले। गांव से बाहर सुनसान इलाके में झाड़ियों के बीच बच्ची के रोने की आवाज़ आई। इस पर ग्रामीण वहां पहुंचे तो आरोपी युवक ने बालिका को वहीं छोड़ दिया। गांव वालों ने आरोपी युवक को पकड़ कर उसकी जमकर धुलाई कर दी।
आरोपी युवक शकूर को पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। कोलायत एसएचओ लखबीर सिंह ने बताया कि घटना बुधवार शाम सात बजे की है। गनीमत रही कि ग्रामीण और परिजन समय पर पहुंच गए तो बालिका को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने युवक का पीछा किया। घटना की खबर तेजी से गांव में फैली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।
फिलहाल आरोपी युवक का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी युवक शकूर खां की उम्र 28 साल है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक का घर सरकारी स्कूल के पास ही है। वह स्कूल से आती-जाती बच्चियों को हमेशा गलत नजर से देखता है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us