शहर के अलग-अलग हिस्सों से चोरी की गई 32 मोटर साइकिलें बरामद हुई
बाइक चोर गिरोह के तीन बदमाश पुलिस हिरासत में, दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 32 मोटर साइकिलें बरामद की हैं।
जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश कर बाइक चोर गिरोह के तीन लोगों को पकड़ा है। पुलिस को इनके कब्जे से शहर के अलग-अलग हिस्सों से चोरी की गई 32 मोटर साइकिलें बरामद हुई हैं। शहर में पिछले कई दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही थीं, जिसके चलते पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। लगातार वाहन चोरी की शिकायतों के बाद में हरकत में आई नया शहर पुलिस ने एक टीम गठित कर मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भोजासर थाना क्षेत्र के सोमराज पुत्र गोपीलाल बिश्नोई, जोशीवाड़ा मदीना मस्जिद के पास रहने वाले जहीर उर्फ कप्तान पुत्र तालिब हसन, नत्थूसर बास निवासी सोनू सांखला पुत्र किशोर कुमार माली को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से बीकानेर और आसपास के इलाकों से चुराई गई 32 मोटर साइकिलें बरामद हुई हैं। पुलिस को आरोपियों के और भी कई चोरियों में शामिल होने का अंदेशा है, जिसे लेकर पूछताछ की जा रही है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us