बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में होंगे 1 करोड़ पांच लाख के विकास कार्य
बीकानेर, 24 अक्टूबर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से 1 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे। विधायक श्री जेठानंद व्यास ने इनकी अनुशंसा की है। सभी कार्यों की कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग को बनाया गया है।
विधायक श्री जेठानंद व्यास ने विधायक निधि से की विभिन्न कार्यों की अनुशंसा
विधायक ने बताया कि वार्ड 24 श्रीरामसर में करणी माता मंदिर के पास टीन शेड निर्माण के लिए 15 लाख, वार्ड 2 एनएच 15 की ओर मुरलीधर व्यास नगर द्वार निर्माण के लिए 20 लाख, वार्ड 3 सती माता मंदिर के पास सर्व समाज सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख, वार्ड 74 चौथानी ओझाओं के चौक में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख, वार्ड 5 मुरली मनोहर मंदिर के पास सत्संग भवन निर्माण के लिए 15 लाख, वार्ड 79 जोशीवाड़ा स्थित फूलबाई कुआं सार्वजनिक वाचनालय भवन विस्तार कार्य के लिए 3 लाख, वार्ड 79 हनुमान मंदिर के पास जोशीवाड़ा में सार्वजनिक सामुदायिक भवन विस्तार कार्य के लिए 10 लाख, जोशीवाड़ा में सार्वजनिक वॉलीबॉल ग्राउंड निर्माण के लिए 2 लाख तथा वार्ड 45 दशनाम गोस्वामी समाज की श्मशान भूमि की चारदिवारी निर्माण के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए जाएंगे।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us