जिला कलेक्टर ने अणखीसर में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, विकास कार्यों का किया निरीक्षण
बीकानेर, 26 अक्टूबर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शनिवार को नोखा के अणखीसर में जनसुनवाई की तथा विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें। ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे करते हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता देखें।
योजनाओं को प्रचारित करें और पात्र लाभार्थी तक इनकी पहुंच बनाएं। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली सड़क दुरुस्तीकरण, अतिक्रमण हटाने जैसी समस्याएं जिला कलेक्टर के समक्ष रखी। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में कार्यवाही के लिए कहा। ग्रामीणों ने गांव में ई-लाइब्रेरी बनाने की मांग रखी। पंचायत समिति को इस संबंध में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने अणखीसर में उप स्वास्थ्य केंद्र, जीएसएस आंगनबाड़ी केंद्र तथा पशु उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने और आवंटन की कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए सार्वजनिक उद्यान का अवलोकन किया तथा इसे हरा-भरा बनाए रखने में ग्रामीणों से भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित बस स्टैंड को देखा और यहां शौचालय बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा, तहसीलदार चंद्रशेखर राव सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।
निराश्रित पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधने का अभियान शुरू
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों की श्रृंखला में निराश्रित पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधने का अभियान शुक्रवार को नोखा क्षेत्र में प्रारंभ हुआ। उपखंड प्रशासन तथा नोखा उद्योग संघ के सहयोग से रीको भवन के आगे प्रारंभ अभियान के दौरान जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि मौजूद रही। उन्होंने बताया कि जिले भर में यह अभियान चलाया जा रहा है। सात दिनों तक चलने वाले इस अभियान के पहले दिन पांच रेडियम बेल्ट में निराश्रित पशुओं के गले में बांधे गए। वहीं नोखा में लगभग दो हजार बेल्ट बांधे जाएंगे। बेल्ट बांधने के इस कार्य में पुलिस तथा परिवहन विभाग की भागीदारी भी रहेगी।
इस दौरान उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, तहसीलदार चंद्रशेखर टांक, पुलिस उप अधीक्षक हिमांशु शर्मा परिवहन विभाग के सुरेश कुमार, नगर पालिका के मूलचंद, अनिल जैन, कैलाश झंवर, भंवरलाल गट्टानी, राजेश अग्रवाल, हरिराम सियाग, ओमप्रकाश विश्नोई, सी पी विश्नोई, ऋतिक अग्रवाल, जुगल किशोर झंवर, कमल किशोर डागा आदि मौजूद रहे।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us