जिला नोडल अधिकारी ने लगातार दूसरे दिन किया आधार सीडिंग और ई-केवाईसी कार्य का निरीक्षण
बीकानेर, 8 नवंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारों को 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाने के लिए जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानों पर पोस मशीन के माध्यम से एलपीजी आईडी सीडींग का कार्य एक अभियान के रूप में 30 नवम्बर तक किया जा रहा है। इस अभियान के साथ-साथ आधार सीडिंग से शेष लाभार्थी की आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।
अभियान के मद्देनजर सीडिंग कार्य की गुुणवत्तापूर्ण निगरानी हेतु खाद्य विभाग द्वारा बीकानेर जिले के लिए नियुक्त प्रभारी एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सहायक आयुक्त नानूराम सैनी ने शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़, सेरूणां, गुसांईसर, नौरंगदेसर तथा रायसर ग्रामों की उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर एलपीजी आईडी सीडिंग एवं ई-केवाईसी कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान जिला रसद अधिकारी भागूराम महला एवं प्रवर्तन निरीक्षक जयसिंह साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सीडिंग कार्य में उचित मूल्य दुकानदारों को आने वाली समस्याओं का समाधान किया गया तथा निर्धारित तिथि तक इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश प्रदान किए गए। सहायक आयुक्त नानूराम सैनी ने बताया कि जिल केे समस्त खाद्य सुरक्षा पात्र परिवार 30 नवंम्बर तक एलपीजी आईडी सीडिंग एवं ई-केवाईसी का कार्य करवाना अनिवार्य है। एलपीजी आईडी सीडिंग एवं ई-केवाईसी पर ही रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना एवं खाद्य सुरक्षा योजना का निरन्तर लाभ प्राप्त हो सकेगा।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us