ग्यारहवीं राजस्थान राज्य अन्तर्सभागीय सिविल सेवा प्रतियोगिता 21 दिसंबर से
बीकानेर, 12 नवंबर। 11वीं राजस्थान राज्य अंतर्सभागीय सिविल सेवा खेल कूद प्रतियोगिता 21 से 23 दिसंबर तक अजमेर में आयोजित की जाएगी।
बीकानेर संभाग की टीमों के चयन के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव को नोडल अधिकारी तथा जिला खेल अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रतियोगिता में पुरुषों की टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, कबड्डी, टेनिस, क्रिकेट, बैडमिंटन बास्केटबॉल तथा महिलाओं के लिए कबड्डी, बैडमिंटन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी या कार्मिकों की सूची निर्धारित प्रपत्र में generalsection.bkn@gmail.com पर 14 नवंबर तक भिजवाई जाए। साथ ही सूची में अंकित अधिकारियों एवं कार्मिकों को चयन हेतु निर्धारित दिवस, समय एवं स्थान पर ट्रायल हेतु उपस्थित होना होगा।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us