`

आई स्टार्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में 2 दिवसीय कार्यशाला आयोजित

बीकानेर, 1 अक्टूबर। श्री जैन कन्या महाविधायलय की छात्राओं और स्टाफ के लिए आई स्टार्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में स्टार्टअप ईको सिस्टम और टिंकरिंग लैब की जानकारी और अनुभव साझा किए गए। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक गगन भाटिया ने बताया कार्यशाला का उदेश्य छात्राओं को स्टार्टअप ईको सिस्टम के अवसरों, नई तकनीक के बारे में जागरूक करते हुए उनमें नवाचार,

आई स्टार्ट मेंटर जयवीर शेखावत और जोया चौहान ने स्टार्टअप के विभिन्न चरणों , राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता, क्यूरेट और  ई बाजार के मेकेनिज़म के बारे में विस्तार से बताया। टिंकरिंग लैब इंचार्ज योगेश द्वारा  छात्राओ के लिए रोबोटिक्स, 3  डी प्रिंटर टेक्नोलॉजी पर प्रायोगिक सत्र आयोजित किया गया। सुमित पुरोहित (संस्थापक अफेक्टिव एआई) ने अपनी स्टार्टअप की कहानी साझा की । आरकैट  के कंसलटेंट  दीपेश रामावत ने एआई, मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों और आज की दुनिया में इसके महत्व  और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप प्रोग्राम के बारे में चर्चा की । हेड ऑफ़ कंप्यूटर साइंस डॉ पंकज दाधीच ने कार्यशाला को छात्राओं के लिए उपयोगी बताया।

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें