`

'फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0' से दिया एकता, स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य का संदेश

बीकानेर, 25 अक्टूबर। फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के तहत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर एकता दौड़ शुक्रवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम से प्रारंभ हुई। महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वच्छता की शपथ दिलाई और अपने आसपास के क्षेत्र के स्वच्छ बनाए रखने में भागीदारी का आह्वान किया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने कहा कि स्वच्छता की मुहीम में प्रत्येक व्यक्ति को जुड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से बेहतर स्वास्थ्य की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। यह दौड़ स्टेडियम से नगर निगम, जूनागढ़, श्रीगंगासिंह मूर्ति से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंची। यहां जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यक्रम प्रभारी ऋतुराज महला ने आगंतुकों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया। 
इस दौरान इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप कुमार, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सुभाष बिश्नोई, विकास अधिकारी साजिया तबस्सुम, खेल अधिकारी श्रवण भांभू, स्वच्छता एंबेसडर सुधीश शर्मा, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, राम कुमार पुरोहित  अधिशाषी अभियंता चिराग गोयल, नगर निगम के भंडार प्रभारी किशन गोपाल पुरोहित सहित विद्यार्थी, स्काउट, गाइड, एनसीसी, शारीरिक शिक्षक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें