राजकीय जिला चिकित्सालय में निःशुल्क शिविर का हुआ आयोजन
बीकानेर 14 नवंबर। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला एनसीडी इकाई एवं राजकीय जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
राजकीय जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि आमजन में मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 'डायबिटीज एंड वेल बींग' थीम के साथ विश्व मधुमेह दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान मधुमेह, उक्त रक्तचाप तथा तीन काॅमन कैंसर से संबंधित बचाव की जानकारी आमजन को दी तथा स्वस्थ जीवन शैली के लिए स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन भी किया गया।
शिविर में जिला चिकित्सालय के एनसीडी प्रभारी डॉ संजय खत्री एवं विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की तथा गैर संचारी रोगों की जानकारी एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाए गए। शिविर के दौरान हाईपरटेंशन, डायबिटिज सबंधित स्क्रीनिंग कर बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया।
शिविर में डॉ. बी.के तिवारी, डॉ. राजश्री चालिया, डॉ. रमाकान्त बिस्सा, डॉ. इशिका, डॉ. रश्मि जैन, डॉ. इन्दु दायमा एवं अन्य चिकित्सक के द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं दी।
शिविर में 185 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। वहीं उच्च रक्तचाप के चार एवं मधुमेह के तीन नए रोगी पाए गए। फिजियोथैरेपी में डॉ. मनीष गहलोत एवं डॉ. ऋषि शर्मा द्वारा 32 मरीजों को थेरेपी दी गई। उनको सलाह व उपचार मौके पर ही दिया गया।
शिविर में एनसीडी इकाई से पुनीत कुमार रंगा, सौरभ पुरोहित, गिरधर गोपाल, उमेश पुरोहित, गजेंद्र सिंह चारण, ऋषि गहलोत ईसीजी टैक्नीशियन का सहयोग रहा।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us