औचक निरीक्षण के दौरान रामसर ग्राम पंचायत में मिली भारी अनियमिताएं
बीकानेर, 3 नवम्बर। रामसर ग्राम पंचायत में औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने के बाद ग्राम विकास अधिकारी को एपीओ किया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति की रामसर ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण जिला परिषद के निरीक्षण दल द्वारा किया गया।
इसमें अधीक्षण अभियंता धीरसिंह गोदारा, अधिशाषी अभियंता रामनिवास शर्मा, सहायक अभियंता रामेश्वर बेनीवाल शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना में चल रहे दो सार्वजनिक कार्यों पर श्रमिक अनुपस्थित पाए गए। राज्य वित्त आयोग षष्टम के तहत सीसी ब्लॉक खरंजा निर्माण कार्य (रामचन्द्र के घर से कन्हैयालाल के घर की ओर) मौके पर चालू नहीं पाया गया, जबकि ग्राम पंचायत द्वारा इस कार्य के विरूद्ध 4.30 लाख रुपए आहरण कर किए हुए थे। इन अनियमितताओं के मद्देनजर रामसर के ग्राम विकास अधिकारी रामरतन को तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत से हटाकर आगामी आदेशों की प्रतीक्षा में मुख्यालय पंचायत समिति बीकानेर किया गया है।
मनरेगा योजना के तहत एक कार्य को जांच में रखते हुए अग्रिम आदेश तक 21 लाख रुपए भुगतान रोका गया।
इनके अलावा राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत तहत 2 सीसी ब्लॉक निर्माण कार्यों की सामग्री के सेम्पल लिए गए। यह सामग्री मानक स्तर की नहीं पाई जाने के कारण इस कार्य के भुगतान से पूर्व अमानक सामग्री को हटाकर मानक स्तर की सामग्री का प्रयोग कर पुनः निर्माण कार्य करने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए। उन्होंने बताया कि भविष्य में औचक निरीक्षण की कार्यवाहियां सतत रूप से की जाएगी।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us