मोबाइल वेटरनरी यूनिट 1962 के कॉल सेंटर का लोकार्पण घर बैठे ही मिल सकेगी पशु चिकित्सकों की सुविधा
बीकानेर, 9 अक्टूबर। पशुपालन विभाग द्वारा मोबाइल वेटरनरी यूनिट 1962 के कॉल सेंटर का लोकार्पण बुधवार को किया गया। पशुपालन विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में इस कॉल सेंटर का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह से जिला स्तरीय कार्यक्रम को जोड़ा गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम जस्सूसर गेट स्थित वेटरनरी हेल्थ कार्यालय में हुआ। मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि इस योजना के संचालन से पशुपालकों को घर बैठे ही पशु चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने इस योजना का प्रचार-प्रसार करने की बात कही और आमजन से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की इससे पशुधन की जीवन की रक्षा हो सकेगी।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिला स्तर पर मोबाइल वेटरनरी यूनिट 1962 इस वर्ष 24 फरवरी से संचालित है। इसके तहत सितंबर तक 8 हजार शिविरों के माध्यम से जिले के 25 हजार 352 पशुपालकों को लाभ दिया जा चुका है। इसके माध्यम से 1 लाख 36 हजार 184 बीमार पशुओं का इलाज किया गया है। कॉल सेंटर के माध्यम से पशुपालक 1962 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपने बीमार पशु की चिकित्सा के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही चिकित्सा के लिए मोबाइल वेटरनरी यूनिट (एमवीयू) पशुपालक के घर तक पहुंच जाएगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओम प्रकाश परिहार ने किया। जिला नोडल अधिकारी डॉ शशिकांत शर्मा ने योजना की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विजय आचार्य और श्याम सुंदर चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us