वृद्ध जनों की सेवा सुश्रुषा हमारी संस्कृति: विधायक श्री व्यास
बीकानेर, 1 अक्तूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का समाज कल्याण सप्ताह मंगलवार को शुरू हुआ। पहले दिन अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। वृंदावन एनक्लेव में रामप्रताप हनुमान दास मूंधड़ा ट्रस्ट देशनाेक द्वारा संचालित अपना घर आश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास थे। उन्होंने कहा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) दीपक शर्मा ने कहा कि देवतुल्य वरिष्ठजनों का सानिध्य मिलना सौभाग्य की बात है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के दौरान पूरे सप्ताह विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। उन्होंने प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया।
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने कहा कि अपना घर आश्रम में निस्वार्थ भाव से वृद्धजनों की सेवा की जाती है। सरकार सहित विभिन्न भामाशाहों द्वारा यहां सभी आधारभूत व्यवस्थाएं सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं।
अपना घर आश्रम प्रबंधक अशोक मूंधड़ा ने आश्रम की गतिविधियों के बारे में बताया। इस दौरान अनंतवीर जैन, समाज कल्याण अधिकारी नंदकिशोर राजपुरोहित, रोटरी क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में अपना घर के 210 वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मां शारदे कला संस्थान द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us