`

नवाबों के शहर लखनऊ से करें राजस्थान के मशहूर पर्यटन स्थलों की सैर, IRCTC ने लॉन्च किया हवाई टूर पैकेज

IRCTC ने  राजस्थान घूमने के  लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. पैकेज में रहने-खाने और घूमने की व्यवस्था भी होगी। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा नवाबों के शहर लखनऊ से "रंगीला राजस्थान हवाई यात्रा" शुरू की जा रही है।

आईआरसीटीसी विदेश में स्थित पर्यटन स्थलों के हवाई टूर पैकेज के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित मशहूर पर्यटन स्थलों के लिए भी हवाई टूर का संचालन कर रहा है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा नवाबों के शहर लखनऊ से "रंगीला राजस्थान हवाई यात्रा" शुरू की जा रही है. इस यात्रा में पर्यटकों को जयपुर, पुष्कर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर का भ्रमण करा जाएगा. यह टूर पैकेज 07 रात 08 दिन के लिए लॉन्च किया जा रहा है. जिसे दिनांक 15.11.24 से 22.11.24 तक संचालित किया जायेगा.


इस टूर में पर्यटकों को लखनऊ से जयपुर जाने की व्यवस्था सीधी फ्लाइट और जोधपुर से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाइट के माध्यम से की गई है. इस दौरान खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल/कैंप में व्यवस्था की गयी है. यात्रा के दौरान जयपुर में, आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बिरला मंदिर, हवा महल, जल महल, पुष्कर में पुष्कर मंदिर, बीकानेर में जूनागढ़ किला और करणी माता मंदिर, जैसलमेर में ऊंट की सवारी, लोक नृत्य, पटवों की हवेली और गढ़ी सागर झील, जोधपुर में मेहरानगढ़ किला,मोती महल और फूल महल आदि का भ्रमण कराया जायेगा.


इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 63000/-, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 48600/-, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 45900/-है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू. 42200/-, बेड सहित और मूल्य रू. 39500/- बिना बेड के होगा.


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी.उन्होंने बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें