`

राजस्थान जनआधार प्राधिकरण के संयुक्त सचिव ने किया आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का निरीक्षण

Bikner News : 18 अक्टूबर। राजस्थान जन आधार प्राधिकरण केे संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरूप ने शुक्रवार को आर्थिक एवं सांख्यिकी के जिला स्तरीय तथा नोखा ब्लाॅक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जन आधार हैल्पडेस्क से संबंधित शिकायतों का फीडबैक लिया एवं लंबित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जन आधार हैल्पडेस्क में आमजन से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाता है

उन्होंने बताया कि जन आधार हैल्पडेस्क में अब तक प्राप्त कुल 253 परिवादों में से 250 परिवादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा चुका है।
कार्यालय की ई-मित्र प्लस मशीन का अवलोकन किया एवं इसे आमजन के लिए सुलभ रखने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि ई-मित्र प्लस मशीन को वहां स्थापित किया जाए, जहां अधिक संख्या में आमजन का आना-जाना हो।
संपूर्ण निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक रोहिताश्व सूनिया एवं सांख्यिकी अधिकारी बृज भूषण व्यास सहित कार्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें