`

लूणकरनसर विधानसभा के 5 गांवों में ट्यूबवैल निर्माण के लिए 1 करोड़ 41 लाख रुपए स्वीकृत

बीकानेर, 1 अक्टूबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के प्रयासों से लूणकरनसर विधानसभा के खारड़ा, कतरियासर, डांडूसर, राजपुरा हुडान, शेरपुरा गांव के ढाणी खोडा में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 1 करोड़ 41 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।

गोदारा ने बताया कि इन गांवों में ग्रामीणों के लिए पेयजल सुविधाएं बढ़ाने के उद्देश्य से  मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024-25 के तहत कुल पांच नए ट्यूबवेल की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इन गांवों के निवासियों की मांग के मद्देनजर सुचारू पेयजल आपूर्ति हो, इस दिशा में विशेष प्रयास कर यह स्वीकृतियां जारी करवाई गई। उन्होंने बताया कि खारड़ा में 29.99 लाख रुपए की स्वीकृति से नए ट्यूबवेल का निर्माण करवा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। शेरपुरा के ढाणी खोडा में 25.72 लाख रुपए की स्वीकृति नये ट्यूबवेल निर्माण के लिए जारी की गई है। इसी प्रकार राजपुरा हुडान के लिए 26.26 लाख रुपए, कतरियासर में 29.95 लाख तथा डांडूसर गांव में ट्यूबवेल निर्माण हेतु 29.91 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करवा कर आमजन को पेयजल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें