गांधी और शास्त्री का आत्म बल युवा पीढ़ी को करता रहेगा प्रेरित
बीकानेर, 2 अक्टूबर । महात्मा गांधी की 155 वीं तथा लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जन्म जयंती पर राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व , कृतित्व को याद किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य इतिहास के डॉ महेश लोहिया तथा राजनीति विज्ञान के डॉ प्रेम रतन हटीला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गांधी दर्शन के मुख्य आयामों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया।
अर्थशास्त्र के सहायक आचार्य मोहित शर्मा ने गांधी और शास्त्री के अवदानों पर बात रखी और विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे इन महापुरुषों के आदर्शों को स्वयं में समाहित करें और सच्चे अर्थों में राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें। प्राचार्य प्रोफेसर बबिता जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधी और शास्त्री दोनों के ही व्यक्तित्व में आत्म बल प्रधान था। आत्मबल के कारण ही दोनों ने अपने युग की समस्याओं का सफलता पूर्वक मुकाबला किया। विद्यार्थी स्वयं में आत्म बल का विकास करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी पीयूष और पूजा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ लीला कुमारी ने किया।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us