संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक 20 को
बीकानेर, 14 नवम्बर। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी की अध्यक्षता में 20 नवंबर को अपराह्न 3 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त शैलेंद्र देवड़ा ने बताया कि बैठक में बजट घोषणा घोषणाओं और उनकी प्रगति, भूमि आवंटन प्रकरणों की प्रगति समीक्षा की जाएगी। वहीं शिलान्यास एवं लोकार्पण की समीक्षा होगी। बैठक में पेयजल आपूर्ति, लीकेज, जल शोधन, पेयजल कनेक्शन, जल जीवन मिशन, विद्युत आपूर्ति, बकाया विद्युत कनेक्शन, खराब ट्रांसफार्मर समीक्षा, पीएम सूर्य घर योजना, मौसमी बीमारियों, निशुल्क दवा योजना, अवैध खनन की रोकथाम, अमृत 2.0, खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति, रोजगार मेलों सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को 18 नवंबर को प्रातः 11 बजे तक सभी बिंदुओं से संबंधित प्रगति सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में संबंधित विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us