`

राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष सहित सदस्य मंगलवार को बीकानेर में

बीकानेर, 25 नवम्बर। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर, आयोग सदस्य श्रीमती ममता कुमारी, डॉ. अर्चना मजूमदार तथा सदस्य सचिव श्रीमती मीनाक्षी नेगी मंगलवार को बीकानेर में रहेंगी।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर सहित सदस्य मंगलवार को 75वें संविधान दिवस के अवसर पर रवींद्र रंगमंच पर राष्ट्रीय महिला आयोग और नगर निगम द्वारा सांय 5 बजे आयोजित 'हम भारत की महिलाएं' विषयक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी।

4e693416-7ebb-4038-b6c6-16378e235207.jpeg

अध्यक्ष श्रीमती रहाटकर दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस में 'राष्ट्रीय महिला आयोग- आपके द्वार' के तहत जनसुनवाई करेंगी। इससे जुड़ी तैयारियों को सोमवार को अंतिम रूप दिया गया। 
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती रहाटकर प्रातः 7:20 बजे रेल मार्ग से बीकानेर पहुंचेंगी। श्रीमती रहाटकर बुधवार प्रातः 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। 
वहीं श्रीमती ममता कुमारी मंगलवार प्रातः 7.20 बजे रेल मार्ग से बीकानेर आएंगी तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद बुधवार प्रातः 9:30 बजे रेल मार्ग से दिल्ली जाएगी। 
डॉ. मजूमदार मंगलवार सायं 4:30 बजे वायु मार्ग से बीकानेर पहुंचेंगी और बुधवार सायं 4:45 बजे हवाई मार्ग से दिल्ली जाएंगे। सदस्य सचिव श्रीमती नेगी मंगलवार रात रेलमार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें