शहर की एम एम स्कूल में मिड डे मिल के खाने मे मिला मरा चूहा
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कक्षा एक से आठवी के के बच्चों के लिए मिड डे मिल कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसके तहत बच्चों को दोपहर का खाना दिया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर की एम एम स्कूल में मिड डे मिल का खाना आने के बाद स्कूल स्टाफ द्वारा खाना परोसने की तैयारी कर रहे थे तभी उनकी नजर किसी चीज पर पड़ी जब स्टाफ ने उसे बाहर निकाला तो हक्के बक्के रह गये।
खाने में मरा हुआ चूहा मिला। स्टाफ इसकी सूचना स्कूल की प्रधानाध्यापिका को दी । प्रधानाध्यापिका ने इसकी मौखिक सूचना अपने अधिकारियों को दी। लेकिन इस पर कोई कार्यवाही या संज्ञान नहीं लिया गया। कई मासूम बच्चे इसकी चपेट में आ कर बीमार भी हो सकते थे।कोई बड़ा हादसा भी हो जाता। अगर शाला स्टाफ का ध्यान नहीं जाता तो एमएम स्कूल में आज बडा हादसा होता कई बच्चे बीमार होते।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us