`

श्रीडूंगरगढ़ में मोबाइल वेटरनरी यूनिट कॉल सेंटर का हुआ लोकार्पण, पशुओं को होगा लाभ, पशुपालकों को मिलेगी राहत

बीकानेर, 9 अक्तूबर। श्रीडूंगरगढ़ के पशुपालन विभाग के खंड कार्यालय में मोबाइल वेटरनरी यूनिट के हेल्पलाइन नंबर 1962 का लोकार्पण विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने किया। केंद्र प्रवर्तित योजना के तहत राजस्थान में 536 मोबाइल वेटरनरी यूनिट से पशुपालकों को उनके घर पर पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ ब्लॉक में 3 मोबाइल वेटरनरी यूनिट शिविर लगाकर पशुपालकों को सेवाएं दे रही हैं। अब 1962 कॉल सेंटर प्रारंभ होने पर पशुपालकों को उनको दरवाजे पर ही पशु चिकित्सा सेवा मिल सकेंगी। इस पर फोन कर पशुपालक इन सेवाओं का लाभ ले सकेगा। प्रत्येक मोबाइल यूनिट के लिए एक पशु चिकित्सा अधिकारी, एक तकनीकी पशु चिकित्सा कर्मी तथा एक ड्राइवर  कम पशु परिचालक की व्यवस्था की गई है। कॉल सेंटर में 10 पशु चिकित्सकों और तकनीकी पशु चिकित्सा कर्मियों के दल को नियोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय कॉल सेंटर के माध्यम से सामान्य रोगों के उपचार हेतु टेली मेडिसिन व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान विधायक श्री सारस्वत ने कहा है कि राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। जाए मूक प्राणी निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे तथा वहीं पशुपालकों को भी राहत मिलेगी।
उपखण्ड अधिकारी  सुश्री उमा मितल ने इस योजना को पशुपालकों के लिए वरदान बताया। ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस डॉ. उत्तम भाटी नेधन्यवाद ज्ञापित किया l डॉ. सुभाष घारू ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में गोपाल गौशाला मंत्री जगदीश स्वामी,  महेश राजोतिया, सत्यनारायण स्वामी, रजनीकांत सारस्वत, डॉ. जफर, डॉ दीनू खान, डॉ रुचि ,पशुधन निरीक्षक उदय  सिंह बाना, सुमित पूनिया, सुभाष, टीना शर्मा और ममता आदि मौजूद रहे।

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें