'मेरी मातृभूमि, मेरी जिम्मेदारी' : संतों के सान्निध्य में गुरुवार को होगी शुरुआत
बीकानेर, 15 अक्टूबर। बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास की पहल पर प्रारम्भ ‘मेरी मातृभूमि, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान की विधिवत शुरूआत 17 अक्टूबर को रानी बाजार स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में प्रातः 11 बजे संतों के सान्निध्य में होगी।
अभियान के प्रवासी समन्वय संयोजक द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि भामाशाहों द्वारा अभियान से प्रेरित होकर 125 विद्यार्थियों के लिए कुर्सियां और टेबल आदि फर्नीचर भेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के कार्य चिह्नीकरण संयोजक राजेश चूरा द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों के आवश्यकता का चिन्हीकरण अंतिम चरण में है। आने वाले समय में स्थानीय भामाशाहों और प्रवासी बीकानेर वासियों के सहयोग से यह कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के शुभारंभ समारोह के दौरान प्रवासी बीकानेरी उद्यमी मौजूद रहेंगे।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us