`

महादेववाली में आयोजित हुई रात्रि चौपाल

बीकानेर, 5 अक्तूबर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना ने ग्राम पंचायत महादेववाली में आयोजित रात्रि चौपाल में जनसुनवाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने गौरीसर से महादेववाली सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण आने वाली परेशानियों के बारे में बताया और नई सड़क बनाने की मांग की।

घरेलू पानी के कनेक्शन होने के बावजूद घरों तक पानी नहीं पहुंचने की समस्या पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिए कि मौका निरीक्षण कर समाधान सुनिश्चित करें। विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए निर्देशित किया। वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन का भुगतान राज्य सरकार से प्राप्त होने के साथ अविलंब किया जाए। ग्रामीणों द्वारा आवासीय क्षेत्र के निकट हड्डा रोड़ी की भूमि को निरस्त करने एवं उसके स्थान पर दूर भूमि आवंटित करने की मांग की। उन्होंने तहसीलदार को पूर्व में आवंटित भूमि को नियमानुसार निरस्त करवा नई भूमि के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सरपंच को निर्देशित किया कि वे गांव में ट्यूबवेल बनवाएं, जिससे पेड़ों को पानी मिले एवं पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था हो। गांव के स्कूल मैदान को पूर्ण तैयार कर विद्यार्थियों के खेलकूद की और विशेष ध्यान देने के लिए प्रधानाचार्य को निर्देशित किया। अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ उनके विभाग से संबंधित योजनाओं का अत्यधिक लाभ क्षेत्र के ग्रामीणों को दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें