`

ग्रामीण विकास की योजनाओं का अधिकतम लाभ देना सुनिश्चित करें अधिकारी - श्रीमती वृष्णि

बीकानेर, 8 नवंबर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। नम्रता वृष्णि ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण अंचल के आधारभूत विकास को सुनिश्चित करते हुए आमजन को लाभ दिलाने वाली विभिन्न योजनाओं को प्रत्यक्ष रूप से संचालित करता है।

इसके मद्देनजर विभिन्न योजनाओं में कार्यों की गुणवत्ता के साथ समयबद्धता का ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को कार्यों की बारीकी से मॉनिटरिंग  करनी होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभागीय लक्ष्यों और उनकी पूर्णता का रिव्यू करें और जिन पैमानों पर कार्यों में विलम्बन है उन पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य पूर्ण करवाए। उन्होंने डाटा अपडेशन के साथ विभिन्न पूर्ण कार्यों में पूर्णता रिपोर्ट  भिजवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में पुलिस थानों, राजकीय विद्यालयों में शौचालय निर्माण, पिंक टायलेट कार्य जल्द पूर्ण करवाने को कहा गया। जिला कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति के बावजूद काम  शुरू नहीं होने पर आवश्यकतानुसार प्रारम्भ करने या निरस्त करने की कार्रवाई करने को कहा। जिला कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, डीएम-एसपी, महात्मा गांधी जनभागीदारी योजना,पीएमएवाई, विधायक निधि तथा सांसद निधि के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी तकनीकी समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता से दिखवाते हुए कार्य पूर्ण करवाए जाएं। 
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कई ग्राम पंचायतों में निर्मित आर आर आर सेंटर के क्रियाशील नहीं होने पर नाराजगी जताई। वर्ष 2022-23 के व्यक्तिगत लाभ कार्यों की धीमी प्रगति पर भी जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताई और कहा कि दो वर्षों से स्वीकृत कार्य चालू नहीं किये जाने जैसी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने व्यक्तिगत लाभ के कार्य प्राथमिकता से पूरे करवाने के निर्देश दिए। मनरेगा में नियोजित श्रमिकों की संख्या, भुगतान आदि की समीक्षा करते हुए नम्रता वृष्णि ने कहा कि सौ दिवस रोजगार योजना का अधिकतम लाभ देना सुनिश्चित करें।
बैठक में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के विभिन्न कार्यों, नवसृजित ग्राम पंचायत भवन निर्माण, पीएमएवाई , जिला परिषद मद के बकाया पूर्णता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला परिषद सीईओ सोहनलाल ने कहा कि दिए गए निर्देशों की अनुपालना अगली बैठक तक आवश्यक रूप से  कर रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ढिलाई बरतने वाले के कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें। बैठक में अधिशाषी अभियंता धीर सिंह गोदारा सहित समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें