`

भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट के शिक्षा कार्य देख अभिभूत हुए पचीसिया

देश के उत्कर्ष में शिक्षा को बढावा देने व शिक्षा से वंचित बच्चों को उन्हीं के मोहल्ले में जाकर शिक्षा देने की मुहीम लेकर चली भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट अपनी महत्ती भूमिका का जिम्मेवारीपूर्ण निर्वहन कर रहा है | निश्चय ही ट्रस्ट का यह प्रयास देश में शिक्षा की अलख जगाने में सार्थक सिद्ध होगा |

यह शब्द बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट के शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों से मिलकर कहे | भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट के शहर प्रभारी पूनमचंद राइका के साथ आए बच्चों ने हस्तनिर्मित रंगों से सुस्सजित मिटटी दीपक द्वारकाप्रसाद पचीसिया को भेंट किये | राइका ने बताया कि भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट के अंतर्गत वर्तमान में जयपुर, जोधपुर, कोटा, जैसलमेर, अजमेर, उदयपुर, सीकर एवं बीकानेर में 336 सेवा बस्तियों में संस्कार केंद्र संचालित है जिसमें तकरीबन 11760 बालक बालिकाएं शिक्षा व संस्कार प्राप्त कर रहे हैं | इन केन्द्रों में बच्चों को पढाना, लिखाना, देशभक्ति की कहानियाँ व गीत सिखाना, प्रार्थना सभाएं करना, खेलकूद प्रतियोगिताएं व महापुरुषों की जयंती मनाना आदि कार्यक्रम किये जाते हैं | पचीसिया ने छोटे बच्चों से बातचीत करते हुए बच्चों को मिठाई एवं खिलोने भेंट किये तथा इन संस्कार केन्द्रों में जरूरत के सामान उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया | इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ सचिव वीरेंद्र किराडू व मांगीलाल सुथार उपस्थित हुए |

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें