जिला कलक्टर के आतिथ्य में हुआ पुन्यार्थम का स्नेह मिलन समारोह
भगवान महावीर चाइल्ड वैलफेयर ट्रस्ट ( पुण्यार्थम्) द्वारा संचालित बीकानेर के सभी माधव, केशव संस्कार केन्द्रों की शिक्षिकाओं व भाग प्रभारीयों की मासिक बैठक व दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को बीकानेर जिला उद्योग संघ कार्यालय इंडस्ट्रीयल एरिया रानी बाजार बीकानेर में सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करते हुए बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार देने वाले गुरुजनों को कहा कि और अधिक प्रयास कर बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण कर समाज में नई मिसाल कायम करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वारका प्रसाद पचीसिया ने की | द्वारकाप्रसाद पचीसीया ने ट्रस्ट को आश्वस्त करते हुए कहा कि ऐसे पुनित कार्य में हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा ! कार्यक्रम में श्री कपिल अग्रवाल, अमित जांगीड़, श्री देवाराम, श्री मधुसूदन व्यास,राजाराम सारडा व सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं !
पुण्यार्थम् के शहर प्रभारी पूनम राईका ने सभी का धन्यवाद देते हुए बताया कि बीकानेर में शिवबाड़ी, भीनासर, गोगागेट आदि स्थानों पर कुल 32 केन्द्र संचालित है, तथा 1200 के लगभग आवश्यकता वाले बच्चे भारतीय शिक्षा व संस्कार ग्रहण कर रहे हैं !
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us