`

टिकट बुकिंग के लिए अब खिड़की पर लाइन लगाने से फुरसत, बस एक QR कोड करेंगे स्कैन, कंफर्म हो जाएगी यात्रा

रेलवे ने साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूटीएस ऑन मोबाइल एप में बड़ा बदलाव किया है. इसमें जनरल टिकट बुक करवाने की दूरी सीमा को समाप्त कर दिया गया है

जयपुर:- रेलवे द्वारा डिजिटल इंडिया की तरफ सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं. अब रेलवे टिकट, पार्सल, रिटायरिंग रूम, गुड्स और अन्य सभी भुगतान के लिए ऑनलाइन डिजिटल भुगतान शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा अब रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स को लंबी भीड़ से निजात दिलाने और डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटरों पर भी ऑनलाइन डिजिटल भुगतान शुरू कर दिया गया है.

 

पहले यह सुविधा ऑनलाइन टिकट बुक करने पर ही मिलती थी, लेकिन अब यह सुविधा टिकट खिड़की पर भी मिलने से टिकट काउंटर पर टिकट लेने जा रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी. यूपीआई के जरिए डिजिटल पेमेंट से लोगों को खुले पैसे की परेशानी से निजात मिलेगी.

क्यूआर कोड कमिशनिंग लगे
बुकिंग खिड़कियों पर डिजिटल भुगतान के लिए डायनामिक क्यूआर कोड कमिशनिंग करने में उत्तर-पश्चिम रेलवे समस्त भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान पर है. उत्तर-पश्चिम रेलवे पर अभी तक 437 लोकेशनों पर डिजिटल भुगतान के लिए डायनामिक क्यूआर कोड लगाए गए हैं. वहीं जयपुर मंडल पर अभी तक 99 लोकेशनों पर डिजिटल भुगतान के लिए डायनामिक क्यूआर कोड कमिशनिंग कर लगा दिए गए हैं. रेलवे की इस नई व्यवस्था से लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर पर भी क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट कर सकेंगे.

जनरल टिकट बुक कराने की सीमा समाप्त
रेलवे ने साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप में भी बड़ा बदलाव किया है, जिसमें जनरल टिकट बुक करवाने की दूरी सीमा को समाप्त कर दिया गया है. इस सुविधा के शुरू होने के फलस्वरूप अब यात्री जनरल टिकट किसी भी स्थान से बुक करवा सकते हैं. इससे पूर्व यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी सीमा 20 किलोमीटर थी. 

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें