पूर्व वरिष्ठ जिला न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास व पूर्व कुलपति एन. एस. राठौड़ सहित बनाये चार सदस्य
बीकानेर, 28 सितंबर। राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कार्यरत, सेवानिवृत कार्मिकों अधिकारियों के अनियमित वेतन निर्धारण एवं स्वीकृत वेतन वृद्धियों आदि के संबंध में प्रस्तुत विशेष जांच प्रतिवेदन में लगाये गये आक्षेपों एवं आक्षेपों के क्रम में संबंधित कार्मिकों,अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत पक्ष, साक्ष्य, दस्तावेजों का राजुवास नियम, परिनियम एवं राजस्थान सेवानियमों के अन्तर्गत गहनताप
विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने बताया कि इस उच्च स्तरीय कमेटी में श्री नरसिंह दास व्यास, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित कुल चार सदस्य मनोनीत किए गए हैं। जस्टिस व्यास वर्तमान में जिला उपभोक्ता संरक्षण प्रतितोष आयोग, नागौर के अध्यक्ष हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बनाई गई इस उच्च स्तरीय कमेटी में प्रो. एन.एस. राठौड़, पूर्व कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर, प्रो. नरेन्द्र भोजक, डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर व श्री भंवर सिंह चारण, सेवानिवृत्त अधिकारी, राज्य लेखा सेवा को शामिल किया गया है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us