`

सात सौ से स्काउट गाइड कर रहे है सहभागिता

बीकानेर 26 नवंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बीकानेर के तत्वावधान में जिला स्तरीय पांच दिवस आवासीय डायमण्ड जुबली स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का शुभारंभ मंगलवार को ध्वजारोहण के साथ हुआ।

रैली का उदघाटन बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान रिडमलसर सरपंच रामदयाल गोदारा,  उपप्रधान केसरी चंद सुथार, ऋषि राज थानवी, जिला कमिश्नर संतोष निर्वाण विशिष्ट अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे। विधायक व्यास ने कहा कि स्काउट गाइड स्वयं को स्वावलंबी एवं सुनागरिक बना समाज सेवा से जुड़कर एक उत्तरदायी नागरिक की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने संविधान दिवस पर सविधान की महत्ता एवं उपादेयता को स्पष्ट करते हुए सभी स्काउट गाइड को संविधान की प्रस्तावना का दोहरान करवाया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग देश रूपी भवन की नींव की है। इसके मद्देनजर उन्होंने सामाजिक बुराईयों एवं नशे से  युवाओं को  दूर रहने आह्वान किया।

whatsapp-image-2024-11-26-at-211559-4f274933.jpg

 सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रामजस लिखाला ने बताया कि रैली 26 से 30 नवंबर तक मंडल प्रशिक्षण केंद्र देवीकुंड सागर पर आयोजित की जा रही है । डायमंड जुबली के उपलक्ष्य पर आयोजित इस प्रतियोगिता रैली में बीकानेर जिले के समस्त ब्लॉक के 53 विद्यालयों से लगभग 700 स्काउट गाइड रोवर रेंजर भाग ले रहे हैं। शिविर में  शिविर कला, लोकनृत्य, फूड प्लाजा, स्किल, इको क्लब प्रदर्शनी, झांकी प्रदर्शन, मार्च पास्ट आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 

whatsapp-image-2024-11-26-at-211557-40995cda.jpg

संचालक सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंगलवार को शिविर में ऊर्जा संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय संघवार देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। गतिविधि प्रभारी घनश्याम व्यास सहायक लीडर ट्रेनर ने कार्यक्रम का संचालन किया।
 

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें