जिला स्तरीय स्कूली सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन
बीकानेर, 27 सितंबर। महारानी स्कूल में 17 व 19 वर्षीय जिला स्तरीय स्कूली सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम संयोजक व प्रधानाचार्य शारदा पहाड़िया ने बताया कि समापन समारोह की मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी थी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य मौजूद रहे।
अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक ने विजेता टीम की बालिकाओं को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता में महारानी स्कूल की बालिकाओं ने 19 वर्षीय सॉफ्टबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एक बार फिर विजेता रहकर गोल्ड मेडल व ट्रॉफी जीती। अंडर 14 वर्षीय सॉफ्टबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी महारानी स्कूल की छात्राओं ने गोल्ड मेडल व ट्रॉफी अपने नाम की।
डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि जीतने वाले खिलाड़ी इस स्तर को बनाए रखें और हारने वाले अगली बार पूरी ऊर्जा के साथ भागीदारी निभाएं।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार रावत, मकबूल, सुरेंद्र, अनीश, इकबाल, गणेश, कुलदीप, कृष्णा खत्री, बसंती, रत्न वर्मा, दीपिका, रेनू, मीनाक्षी, महावीर सिरोही और बहादुर आदि मौजूद रहे।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us