`
अधिक से अधिक पौधे लगाएं सोलर कंपनियां, पर्यावरण संरक्षण में दें योगदान

अधिक से अधिक पौधे लगाएं सोलर कंपनियां, पर्यावरण संरक्षण में दें योगदान

बीकानेर, 6 नवंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोलर प्लांट प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने कंपनियों द्वारा किए गए पौधारोपण कार्यों की जानकारी ली और कहा कि सोलर प्लांट क्षेत्रों में आने वाले गांवों के विद्यालयों, खेल मैदानों एवं गोचर भूमि पर पौधारोपण का संयुक्त अभियान चलाया जाए।

इसमें आमजन के साथ विद्यार्थियों एवं महिलाओं को शामिल किया जाएं। पौधारोपण के दौरान अधिक से अधिक खेजड़ी लगाने पर जोर दिया जाए। अभियान के दौरान लगाए गए पौधों की जिओ टैगिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले के सोलर प्लांट संचालक विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। पौधारोपण के पश्चात इनकी नियमित सारसंभाल व सुरक्षा के लिए फेंसिंग व पर्याप्त पानी की व्यवस्था  की जाएं, जिससे पौधे विकसित हों।

Jupiter Solar
 
जिला कलेक्टर ने जिले में संचालित समस्त सोलर कंपनियों को अब तक लगाए गए पौधों की संख्या, जगह एवं प्रजातियों के नाम की विस्तृत सूची तैयार कर संपूर्ण सूचना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सीएसआर के तहत जिले में हुए अब तक किए गए कार्यों की जानकारी साझा करें। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों द्वारा भविष्य में सीएसआर के तहत होने वाले नए कार्यों की संपूर्ण जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने सोलर प्लांट में नियोजित स्थानीय श्रमिकों की संख्या एवं वेतन संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश। 
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने कहा कि कार्यस्थल पर श्रमिकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यस्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा सहित जिले में संचालित सोलर कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें