Bikaner News : कोटा होकर बीकानेर से वलसाड़ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जल्दी बुक करें सीट, यहां देखें समय
Bikaner News : दशहरा और दिवाली के त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कोटा होते हुए बीकानेर और वलसाड के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेल प्रशासन द्वारा दशहरा और दिवाली के त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी सं 04713/04714 बीकानेर-वलसाड़-बीकानेर के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी साप्ताहिक रूप में 10 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच दोनों दिशाओं में 06-06 ट्रिप चलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं हेतु दशहरा और दिवाली पर यात्री भीड़ को कम करने के उद्देश्य से त्योहार के सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है। कोटा होकर गाड़ी सं 04713/04714 बीकानेर-वलसाड़-बीकानेर के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी साप्ताहिक रूप में 10 अक्टूबर से 15 नवम्बर के बीच दोनों दिशाओं में 06-06 ट्रिप चलेगी. इस संबंध में सर्व-संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।
ये होगा टाइम टेबिल
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह गाड़ी मंडल में सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी एवं शामगढ़ स्टेशनों पर ठहराव कर गंतव्य को जाएगी। इस स्पेशल गाड़ी में 02 सेकेंड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 स्लीपर, 04 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआर सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। गाड़ी संख्या 04713 बीकानेर-वलसाड़ स्पेशल से प्रत्येक गुरुवार सुबह 08.55 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार सुबह 09.20 बजे वलसाड़ पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04714 वलसाड़-बीकानेर स्पेशल शुक्रवार दोपहर 13.05 बजे प्रस्थान कर शनिवार दोपहर 13.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
गाड़ी का ठहराव
वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह स्पेशल गाड़ी बीकानेर से वलसाड़ के बीच नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, वड़ोदरा, भरूच, सुरत एवं नवसारी स्टेशनों पर रूकेगी।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us