‘स्वनिधि भी, स्वाभिमान भी’ पखवाड़ा 18 से
बीकानेर, 11 नवंबर। नगर निगम द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डर के बैंकों में लंबित ऋण आवेदन को स्वीकृत करवाने तथा स्वीकृत ऋण वितरण करवाने के उद्देश्य से 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक ‘स्वनिधि भी, स्वाभिमान भी’ पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि सामाजिक व आर्थिक प्रोफाइलिंग के क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार दोपहर 12 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान स्वनिधि से समृद्धि तक कार्यक्रम के तहत समस्त लाभार्थियो की सामाजिक व आर्थिक प्रोफाइलिंग करवाने एवं योजना के लाभार्थी व उनके परिवारजनों को पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जन-धन योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रम योगी मान धन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, मातृ वन्दन योजना, बीओसीडब्ल्यू पंजीकरण से लाभान्वित किया जाएगा।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us