`

साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर, 2 दिसंबर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना ने कहा कि मां वाउचर योजना के तहत निःशुल्क सोनोग्राफी का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों की प्रत्येक गर्भवती महिलाओं को मिल सके,इसके लिए आशा वर्कर और एएनएम के जरिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जाए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। 
उन्होंने स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उपलब्ध सुविधाओं का प्रचार निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए।  
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित श्रमिक सरकारी सहायता से वंचित ना रहे, इसके लिए खनन क्षेत्रों में श्रमिकों का सर्वे, प्रमाणीकरण एवं सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। खनिज विभाग शिविर के माध्यम से श्रमिकों में इसके प्रति जागरूकता लाएं। उन्होंने नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी को आपसी समन्वय से सड़क दुरुस्तीकरण एवं निर्माण कार्यों को गुणवत्ता ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। 
इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त ट्यूबवेल ठीक करवाने, वूमेन हेल्प डेस्क स्थापित करने, पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन बढ़ाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बीकानेरी तड़का
बीकानेरी तड़का

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहाँ टच करके बीकानेरी तड़का के व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करके दैनिक अपडेट प्राप्त करें