जिला स्तरीय विद्यालयी योग प्रतियोगिता संपन्न
68वीं जिला स्तरीय विद्यालयी योग प्रतियोगिता का समापन समारोह शुक्रवार को रघुनाथसर कुआं स्थित भारतीय आदर्श विद्या मंदिर में हुआ।
बीकानेर, 20 सितंबर। 68वीं जिला स्तरीय विद्यालयी योग प्रतियोगिता (17 व 19 वर्ष आयु वर्ग छात्र/छात्रा) का समापन समारोह शुक्रवार को रघुनाथसर कुआं स्थित भारतीय आदर्श विद्या मंदिर में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी (शाशि) अनिल बोड़ा थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, एलएम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के सचिव जेपी व्यास और खेल प्रभारी रामेंद्र हर्ष मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य घनश्याम व्यास ने की। इस अवसर पर बोड़ा ने कहा कि योग सिर्फ खेल नहीं है। इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाए। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। रामेंद्र हर्ष ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित ने आभार जताया। शाला द्वारा शारीरिक शिक्षक शीतल हर्ष सहित अन्य का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर श्रीवल्लभ पुरोहित और बद्री रंगा आदि मौजूद रहे।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Follow Us