बीकानेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस पर रविवार सुबह रन फॉर फिट राजस्थान -2025 का आयोजन किया गया। एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत ने सुबह सवा 7 बजे गांधी पार्क के सामने इस दौ़ड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो गांधी पार्क सर्किल से प्रारंभ होकर मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, अंबेडकर सर्किल और तुलसी सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची।