बीकानेर, 11 नवंबर। युवाओं को नशे की गिरफ्त में आने से बचाने के लिए विभिन्न विभागों के सहयोग से अगले 15 दिन तक जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने सोमवार को आयोजित बैठक में यह जानकारी दी।
बीकानेर, 11 नवंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा एलपीजी के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग के विरूद्ध अभियान के तहत सोमवार को जिले के शहरी क्षेत्र में चौखूंटी पुल के नीचे क्षेत्र में तथा नोखा में कार्रवाई की गई।
बीकानेर, 11 नवम्बर। उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा संचालित युवा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र योजना के तहत उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को राज्य स्तर पर क्रमशः 15 हजार रुपए, दस हजार रुपए एवं पांच रुपए के नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र तथा जिला स्तर पर जिला कलक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे।
बीकानेर, 11 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) रमेश देव ने कहा कि ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
बीकानेर, 11 नवंबर। नगर निगम द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डर के बैंकों में लंबित ऋण आवेदन को स्वीकृत करवाने तथा स्वीकृत ऋण वितरण करवाने के उद्देश्य से 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक ‘स्वनिधि भी, स्वाभिमान भी’ पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा।
बीकानेर, 11 नवंबर। राजस्थान सरकार की वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा विशेष योग्यजनों को संबल प्रदान करने की दृष्टि से 20 हजार रुपए तक के कृत्रिम अंग या उपकरण दिए जाने की घोषणा की गई है।
बीकानेर, 10 नवम्बर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि तथा पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने रविवार को कोलायत क्षेत्र का दौरा किया तथा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भरने वाले मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बीकानेर, 8 नवंबर। जिला कोषालय एवं उपकोष कार्यालयों में सोमवार को पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने एवं डिजिटल प्रक्रिया में सहयोग हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बीकानेर, 8 नवम्बर। पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश ने नशे के विरुद्ध चलने वाले जागरूकता अभियान के पोस्टर का शुक्रवार को विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध पुलिस तंत्र अपना कार्य कर रहा है। सामाजिक स्तर पर इस विषय पर चेतना जागृत करना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिक के तौर पर यह हमारा दायित्व है कि हमारा समाज नशे से दूर रहे।
बीकानेर, 8 नवंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारों को 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाने के लिए जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानों पर पोस मशीन के माध्यम से एलपीजी आईडी सीडींग का कार्य एक अभियान के रूप में 30 नवम्बर तक किया जा रहा है। इस अभियान के साथ-साथ आधार सीडिंग से शेष लाभार्थी की आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।
बीकानेर, 8 नवंबर। शैक्षणिक सत्र 2016-17 से 2022-23 में उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं यथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति में ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों में आंशिक कमियाँ को दुरुस्त या संशोधन करने की अन्तिम तिथि 22 नवम्बर है।