बीकानेर,8 नवंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 1 से 9 फरवरी तक सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा। इसकी पूर्व तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि भर्ती में बढ़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने हेतु समस्त विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें।