Bikaner New : करीब 10 दिन पहले एक मंदिर से राधा कृष्ण की मूर्ति चुराने के बाद चोर को पछतावा हुआ तो चिट्ठी लिखकर मांगी माफी और लौटाई प्रतिमा, इसी तरह एक और चोर ने माफी मांगते हुए एक एसयूवी लौटाई। जयपुर हाइवे पर रविवार को लावारिस खड़ी मिली एसयूवी गाड़ी। गाड़ी के पीछे एक पर्चा चिपकाया मिला। जिस पर गाड़ी और उसकी चोरी के बारे मे लिखा था, चोरों ने इसके लिए माफी भी मांगी। बँटी-बबली स्टाइल में साइन भी किया